पांवटा होला मोहल्ले का आगाज

By: Mar 4th, 2023 12:55 am

छह मार्च को निकलेगा नगर कीर्तन; सात को सजेगा कवि दरबार,

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में होला मोहल्ला को लेकर नगर परिषद ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। होला मोहल्ला के लिए नगर परिषद मैदान में झूले व दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा मेले के दौरान होने वाली तीन सांस्कृतिक नाइट के लिए लोकल कलाकारों के ऑडिशन भी लिए गए हैं। इस दौरान स्टार कलाकारों का भी शनिवार तक चयन हो जाएगा। नगर परिषद द्वारा यह होला मोहल्ला छह मार्च से 11 मार्च तक मनाया जाएगा। इस दौरान ऐतिहासिक 339वां होला मोहल्ला पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में कार्यक्रम का आगाज हो गया है। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में इस बार 339वां होला महल्ला शुक्रवार से शुरू हो गया है। यह होला मोहल्ला पांवटा साहिब श्री गुरुद्वारा साहिब आगामी आठ मार्च तक बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

इस मुख्य आयोजन के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरुद्वारा साहिब को भव्य तरीके से सजाया गया है। प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, प्रबंधक जगीर सिंह और कैशियर गुरमीत सिंह आदि ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में होला महल्ला पर पांच मार्च रविवार को सुबह छह बजे शीश महल में भोग श्री अखंड पाठ साहिब तथा कीर्तन दरबार से शुरू होगा।छह मार्च सोमवार को दोपहर एक बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा तथा एक बजे के बाद नगर में भव्य कीर्तन निकाला जाएगा। इस दौरान गत्तका पार्टियों साहिबजादा अजीत सिंह अखाड़ा पांवटा, श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सशस्त्र विद्यालय जगाधरी एवं पांवटा अपने जौहर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि सात मार्च बुधवार को पूर्णिमा के अवसर पर अंदर दीवान सुबह साढ़े नौ बजे से सायं चार बजे तक सजेगा तथा इसी पंडाल में रात को कवि दरबार सजेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App