बजट में हर वर्ग को लाभ

सरकारी कर्मचारियों-गरीब परिवारों को राहत देने वाला बजट
कार्यालय संवाददाता- बंगाणा
राज्य की सुक्खू सरकार का पहला बजट राज्य की हर वर्ग को ध्यान में रखकर ओर गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों और सरकारी कर्मचारियों को राहत देने वाला बजट है। जिस प्रकार शालीनता के प्रतीक एवं ऊर्जावान एवं मधुरभाषी माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू है। उसी प्रकार सरकार का पहला बजट पेश हुआ है और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने बाला बजट है। यह शब्द कुटलैहड़ विस क्षेत्र वे विधायक देवेंद्र कुमार भुटटो ने जारी बयान में कहे। भुटटो ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश का चहुंमुखी विकास है और सुक्खू सरकार का यह पहला बजट हिमाचल के विकास में कारगर सिद्ध होगा। देवेंद्र कुमार भुटटो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के बहुचर्चित लाठियाणी मंदली पुल निर्माण की दोनों छोर से सडक़ निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 899 करोड़ की धनराशि बजट में प्राबधान किया है।

भुट्टो ने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी हिमाचल के मुख्यमंत्री ने इतना बेहतर और कारगर बजट पेश किया है कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है। भुटटो ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाली, महिलाओं के लिए 1500 रुपए प्रति माह पंचायत प्रतिनिधियों की सैलरी में बढ़ौतरी छोटे दुकानदारों को एक प्रतिशत पर कर्ज देना, बजट में मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपए का इजाफा करना, 350 से बढ़ाकर 375 किया।