प्रवासियों से मुक्त होने वाला पहला कस्बा बनेगा भुंतर

By: Mar 20th, 2023 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर- भुंतर
प्रवासियों से मुक्त होने वाला जिला कुल्लू का भुंतर इकलौता शहर बनने वाला है। यहां प्रवासियों को हटाने की स्थानीय निकाय व प्रशासन की पहल को सरकार ने सराहा है और भरोसा दिलाया है कि प्रवासियों के हटने के बाद इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर रविवार को भुंतर पहंचे। यहां पर उन्होने भुंतर के विकास के लिए स्थानीय निकायव प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की और रणनीति बनाई। इस मौके पर भुंतर की विभिन्न एजेंसियों व लोगों द्वारा यहां के मुख्य मसलों को उनके सामने रखा गया और इसके समाधान के लिए आवाज उठाई। इस दौरान प्रवासियों को हटाने के साथ भुंतर के बैली ब्रिज, पार्क के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता की स्थिति पर चर्चा की और इस बारे में अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए।

उन्होंने इस दौरान प्रवासियों पर धार्मिक या अन्य आधार पर टिप्पणी करने से भी बचने का आग्रह सभी से किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार का लक्ष्य इन्हें यहां से हटाना है और इसके लिए मिलकर व सहमति से बात बन रही है तो यह सराहनीय है। उन्होंने प्रवासियों के बच्चों को परीक्षा के लिए समय देने के प्रशासन के फैसले का भी स्वागत किया। वहीं उन्होंने कहा कि भुंतर में लंबे समय से बैली ब्रिज का कार्य लटका हुआ है और इसका काम जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार से यातायात को भी प्रभावित नहीं किया जाएगा। उन्होने भुंतर के पार्किंग पर भी जल्द से जल्द कार्य करने का भरोसा दिलाया। इससे पहले नगर पंचायत प्रधान मीना ठाकुर सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भी भुंतर के विकास गतिविधियों को लेकर जानकारी प्रदान की और अपनी मांगें भी सरकार के सामने रखीं। वहीं भुंतर के जीप, ट्रक व ऑटो यूनियन से भी उन्होंने यहां पर केवल कार्यालय रखने और वाहनों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App