आईफोन 14 पर बंपर ऑफर, 35 हजार से कम में खरीदें

नई दिल्ली – नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईफोन 14 या आईफोन 14 प्लस खरीद सकते हैं। इन दोनों ही मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है, लेकिन ये ऑफर फ्लिपकार्ट या अमेजन पर नहीं है, बल्कि इसका फायदा ऐपल ऑथराइज्ड स्टोर यूनीकॉम पर मिलेगा। ऐपल ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। आईफोन 14 की कीमत 79,990 रुपए से शुरू होती है, जो इसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। यूनीकॉम स्टोर पर आपको बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इस डील की डिटेल्स। ऐपल ने इस स्मार्टफोन को 79ए990 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
आप इस हैंडसेट को लगभग 34 हजार रुपए तक की कीमत पर खरीद सकते हैं। यूनीकॉम स्टोर पर आपको 10 हजार रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद हैंडसेट की कीमत 69, 990 रुपए हो जाती है। आपको 4000 रुपए का डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक कार्ड पर मिल रहा है। इसके अलावा 6 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स 25 हजार रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू का भी फायदा उठा सकते हैं। यानी आपको कुल 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से आप अपना फोन 34, 990 रुपए में खरीद सकते हैं। ् फीचर्स की बात करें तो आईफोन 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी पैनल मिलता है, जो थिन बेजल के साथ आता है। इसमें आपको फेस आईडी की सुविधा दी गई है।