हजारों के चिट्टे के साथ पकड़े दो

By: Mar 28th, 2023 12:11 am

अग्घार के जंगल में दबिश देकर पुलिस ने कब्जे में लिया नशीला पदार्थ

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले अग्घार क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने हजारों रुपए के चिट्टे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही चिट्टा लेकर जंगल में बैठे थे तथा किसी का इंतजार कर रहे थे। क्यास यही लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों जंगल में बैठकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ग्राहक पहुंचने से पहले पुलिस की रेड पड़ गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अग्घार के जंगल में बीते रविवार शाम के समय अचानक दबिश दे दी। मौके पर ही दो लोगों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 13.73 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।

सोमवार के दिन दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश गया है। यहां से इन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमां के दौरान पुलिस इनसे गहन पूछताछ करेगी। वहीं इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आखिरकार इन्हें चिट्टा कौन सप्लाई कर रहा है। बीते शनिवार शाम के समय निवासी गांव नागरोटा गाजियां तहसील भोरंज और निवासी गांव यानवीं डाकघर धमरोल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर अग्घार के जंगल में 13.73 ग्राम चिट्टा लेकर बैठे हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने अग्घार के जंगल में दबिश दे दी। अचानक पुलिस की दबिश में दोनों को फरार होने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने दोनों को चिट्टे सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सोमवार के दिन दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। यहां से इन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा का कहना है कि चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों से गहन पूछताछ होगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App