राजगढ़ कालेज में सालाना जलसे की धूम

By: Mar 29th, 2023 12:19 am

वार्षिक समारोह में सामाज सेवी एवं व्यवसायी लक्ष्मी दत्त शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

निजी संवाददाता-राजगढ़
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह में पांवटा साहिब से सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी लक्ष्मी दत्त शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इसके उपरांत संगीत विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय प्राचार्य डा. एसके गांधी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई और सत्र 2022-23 की गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों से अवगत करवाया गया।

उन्होंने केंद्रीय छात्र परिषद, शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्रीड़ा, विभागीय व वार्षिक परिणाम संबंधी उपलब्धियों से भी अवगत करवाया। मुख्यातिथि ने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने, अच्छे समाज का निर्माण व देश के सामने आई चुनौतियों को कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान देने की सीख दी। उन्होंने शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न क्लबों तथा महाविद्यालयों की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी छात्रों में बीएससी फाइनल में विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए शीतल, भारती, महक ठाकुर, साहिल कुमार व चिंता कुमारी, बीकॉम में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सरीना कुमारी, द्वितीय स्थान के लिए रोहित गौतम तृतीय स्थान के लिए हिमानी, एनसीसी में प्री आरडी कैंप के लिए नेहा कौशल आदि को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ, केंद्रीय छात्र परिषद, पीटीए अध्यक्ष, युवा फाउंडेशन सदस्य आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App