कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट; एडवायजरी जारी, 10-11 अप्रैल को देश भर में होगी मॉक ड्रिल

By: Mar 25th, 2023 11:15 pm

टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढऩे लगा है। एक दिन में कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए, जो पिछले 146 दिन में सबसे अधिक हैं। इस समय इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढक़र 8,601 हो गई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से कोरोना को लेकर शनिवार को जॉइंट एडवाइजरी जारी की गई। इस एडवाइजरी में लोगों को कोविड के लिए तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। लोगों को भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने की सलाह दी है। वहीं मंत्रालय ने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने और हालात पर नजर रखने को कहा है। कोविड-19 से निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App