ऊना में खिलाडिय़ों को दिए प्रशस्ति पत्र

सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक की प्रतिस्पर्धा में 378 प्रतिभागियों ने लिया भाग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
ऊना सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय आयोजित एथलेटिक की प्रतिस्पर्धा में ऊना शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी अश्विनी जैतक ने प्रतियोगिता के विभिन्न छह वर्गों में आयोजित एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के खिलाडिय़ों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संसदीय खेल महाकुंभ के संयोजक प्रेम ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 378 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें से अंडर-14 अंडर-19 और ओपन वर्ग के लडक़े और लड़कियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी वर्गों में जीते हुए खिलाड़ी सात मार्च को हमीरपुर में अंतर जिला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे।

जाने वाले खिलाडिय़ों को अपने स्थानीय एथलेटिक्स कोच राकेश चौधरी व संयोजक प्रेम ठाकुर से छह मार्च तक संपर्क करना होगा। इस प्रतियोगिता में अश्विनी जैतक ने खिलाडिय़ों को अनुशासन के साथ मेहनत करना और नशे से दूर रहकर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के साथ जुडऩे का आह्वान किया और उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर के द्वारा किए जा रहे हैं, ऐसे प्रयासों की सराहना की। अनुराग ठाकुर के पास भारत सरकार में खेल मंत्रालय भी है और जिस कारण यहां हिमाचल प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अनुराग ठाकुर के कारण न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का लोहा मनवाने का अवसर प्राप्त होगा।