छंब-कुज्जाबल्ह सडक़ का शुभारंभ

By: Mar 26th, 2023 12:56 am

विधायक राजेंद्र राणा ने जंगलबैरी में खेल मैदान का किया शिलान्यास, समस्याएं सुनीं

निजी संवाददाता -सुजापनुर

विधानसभा सुजानपुर के युवाओं को खेलने के लिए पर्याप्त खेल मैदान मिले लोगों को आवाजाही के लिए बेहतरीन सडक़ सुविधा हो हर वर्ग को हर सुविधा उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में काम किया जा रहा है। यह बात सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने इलाके के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं का तोहफा दिया। विधायक राजेंद्र राणा ने जंगलबैरी में खेल मैदान का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसकी स्वीकृत राशि करीब 13 लाख रुपए है। उन्होंने विधिवत शिलान्यास प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को कहा कि खेल क्षेत्र में आप आगे बढ़ें इसके लिए उन्हें किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होगी। विधायक के नाम अन्य कार्यक्रम के तहत दो करोड़ 91 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई छंब से कुज्जाबल्ह वाया रोपड़ी सडक़ का उद्घाटन किया तथा उसे विधिवत जनता के सुपुर्द किया।

विधायक ने इस मौके पर जनसमस्याएं सुनी एवं उपस्थित विभागीय अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि जो भी समस्याएं उनके सामने आई है उनका शीघ्र समाधान किया जाएगा। विधायक ने अन्य कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बजरोल से चमारड़ा वाया लंबर सडक़ का भूमि पूजन किया। इसकी स्वीकृत राशि 4 करोड़ 45 लाख रुपए है। इस दौरान उन्होंने कक्कड़ सामुदायिक भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनी। विधायक 26 मार्च को भी विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे एवं अपने गृह पंचायत से निगम प्रबंधन की लंबी दूरी की बस पटलांदर चंडीगढ़ बाया री चलोखर को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। समस्याओं को सुनेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App