14 अप्रैल तक नहीं होगी चूड़धार यात्रा

By: Mar 28th, 2023 12:10 am

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

संजीव ठाकुर – नौहराधार
उत्तर भारत क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिरमौर और शिमला की चोटी पर स्थित चूड़ेश्वर महादेव मंदिर की यात्रा को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। अध्यक्ष चूड़धार मंदिर प्रबंधन कमेटी एवं कार्यालय उपमंडलाधिकारी चौपाल जिला शिमला ने सोमवार को जारी नोटिस के तहत कहा है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि चूड़धार में 18 मार्च से लगातार हिमपात हो रहा है, जिस कारण चूड़धार जाने वाले सभी रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। इसी को लेकर प्रशासन ने 14 अप्रैल तक यात्रा न करने की सलाह दी है। इस समय चूड़धार में सात से आठ फुट बर्फ जमी पड़ी है। वहीं बारिश व बर्फबारी में चूड़धार के जंगल में धुंध छाई रहती है जिसके चलते रास्ता भटक जाते हैं। यही नहीं कई लोग रास्ता भटक चुके हैं इसलिए श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। आजकल बर्फ के बीच ऐसे भी यात्रा करना जोखिम भरा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार मार्च व अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक लगातार बारिश व हिमपात होना बताया गया है। अत: श्रद्धालुओं से निवेदन है कि आगामी आदेश तक चूड़धार न जाएं।

आदेश की अवेहलना करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नोटिस की प्रतियां सूचना के लिए उपायुक्त शिमला, उपमंडलाधिकारी संगड़ाह जिला सिरमौर व उपमंडलाधिकारी कुपवी जिला शिमला को भेजकर निवेदन किया गया है कि नौहराधार व कुपवी से जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने बारे उचित प्रयास करें। वहीं उपमंडल पुलिस अधिकारी चौपाल जिला शिमला को इस आशय के साथ प्रेषित है कि सराहं, कुपवी व मण्डाह से जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने हेतु पुलिस बल तैनात करें। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App