पीयू रीजनल सेंटर में दीक्षांत समारोह, 134 छात्रों को को डिग्रियां बांटकर आगे बढ़ते रहने के लिए किया प्रेरित

By: Mar 20th, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता- होशियारपुर

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सेंटर पीयूएसएसजीआरसी होशियारपुर ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर साइंस एप्लीकेशन विभाग के लिए एक समारोह करवाया। सत्र 2019-2020 और 2021 में पास आउट हुए 134 छात्रों को डिग्रियां बांटी गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. एमपी पुनिलया पूर्व वाइस चेयरमैन एआईसीटीई, रवि भूषण, सेकेंड इन कमांड प्रशिक्षण के रूप में डिग्रियां प्रदान की गईं। एसटीसीए बीएसएफ खारकान, होशियारपुर सम्मानित अतिथि थे जबकि प्रो. अमृत पाल तूर, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के डीन ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. डा. एचएस बैंस, निदेशक पीयूएसएसजीआरसीए होशियारपुर के नेतृत्व में किया गया। प्रो. एमपी पूनिया ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने उन्हें ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने और अपने पेशेवर जीवन में नई चीजें सीखने की सलाह दी, ताकि वे उन्हें सौंपे गए प्रत्येक कार्य को कर सकें। उन्होंने कहा कि पहले अवसर का लाभ उठाना चाहिए और अगले अवसर की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए । उन्होंने उनसे कहा कि वे अपने संस्थान से जुड़े रहें और अपने शिक्षकों और संस्थान का नाम और प्रसिद्धि बढ़ाएं। गेस्ट ऑफ ऑनर रवि भूषण ने भी छात्रों से समाज में खुद को साबित करने के लिए कहा, लेकिन अपने लक्ष्यों को बहुत अधिक निर्धारित न करें बल्कि धीरे.धीरे प्रगति करें और ऊपर उठें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App