जबना चौहान को बिटिया स्माइल अवार्ड; पूर्व में रहीं सबसे कम उम्र की पंचायत प्रधान को एकता मंच ने किया सम्मानित

कार्यालय संवाददाता-मंडी
प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक एवं पूर्व में रही देश की सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान जबना चौहान को राज्य स्तरीय बिटिया स्माइल अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिमला में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था एकता मंच द्वारा प्रदान किया गया। इस समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय चेयर पर्सन ज्योत्सना जैन इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही । एकता मंच द्वारा आयोजित इस वार्षिक समारोह में मौजूद सदस्यों को संबोधित करते हुए जबना चौहान ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं व समाजसेवी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बिटिया सामाजिक सरोकार के कार्य में आगे बढ़े इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है। जोकि एक चिंतनीय विषय है। जबना चौहान ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा तथा इसकी शुरुआत अपने घर व अपने अपने गांव से करनी होगी तभी युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा और नव भारत का निर्माण करने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी।