अध्यापकों के तबादले रद्द करने की मांग, रिक्त पदों को भरने की गुहार

By: Mar 30th, 2023 12:11 am

राकेश शर्मा-रोनहाट
शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायत रास्त के सभागार में पंचायत प्रधान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट के एसएमसी अध्यक्ष की अगवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी नेताओं पर राजनीतिक द्वेष भावना से परीक्षाओं के मध्य में एकाएक कई अध्यापकों के स्थानांतरण करवाने के आरोप लगाए गए। उन्होंने बताया कि कांग्रेसी नेताओं ने अधिकारियों पर इतना ज्यादा दवाब बनाया है कि रिलीवर की कंडीशन को भी आनन-फानन में हटवा दिया गया और अध्यापकों को बिना रिलीवर के ही ट्रांसफर कर दिया गया। स्थानीय पंचायत की प्रधान जग्गो देवी, पूर्व प्रधान सतपाल चौहान, दौलत राम चौहान, हरि सिंह ठाकुर आदि ने बताया कि अगर कांग्रेसी नेताओं द्वारा सरकार और उनके मंत्रियों पर इतना ही दवाब क्षेत्र के सरकारी संस्थानों में बीते लंबे अर्से से रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए डाला होता तो सभी लोग उनके प्रयासों की सराहना करते, मगर कांग्रेसी नेताओं द्वारा इसके उलट सरकारी संस्थानों में भरे हुए पदों को भी खाली करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने राजकीय महाविद्यालय रोनहाट का हवाला देते हुए बताया कि यह कालेज पिछले करीब छह वर्षों से महज एक प्रोफेसर, एक क्लर्क और पांच चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सहारे चल रहा है, जबकि यहां सैकड़ों विद्यार्थी हैं। इसके अलावा स्कूलों से भी अध्यापकों को राजनैतिक द्वेष भावना के चलते ट्रांसफर करके उन्हें खाली करवाया जा रहा है। उपस्थित स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से परीक्षाओं में मध्य में राजनैतिक द्वेष भावना से किए गए तबादले रद्द करने और क्षेत्र के सरकारी संस्थानों में रिक्त चल रहे अन्य पदों को शीघ्र भरने की मांग की है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App