दियोसिद्ध में बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त
चैत्र मेले के पहले रविवार को 40 हजार श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
निजी संवाददाता-दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लगे मेलों के दौरान रविवार को श्रद्धालुओं का महासैलाब उमड़ा। बाबा बालकनाथ की नगरी में रविवार को तकरीबन 40 हजार के करीब श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। बाबा बालकनाथ की पूरी नगरी श्रद्धालुओं से भर गई। शनिवार देर शाम से ही श्रद्धालु लाइनों में लगने शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे बाबा बालकनाथ का मंदिर खुला रखा गया है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए गए थे। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे वहीं मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने बताया कि रविवार को हुई गणना के अनुसार बाबा बालक नाथ के दरबार में 1004600 रुपए का चढ़ावा चढ़ा एवं 249472 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए, जो कि 1254072 रुपए हैं। 32 ग्राम चांदी का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा यहां पर अर्पित किया गया। विदेशी मुद्रा में अमरीका 21, यूरो 15, कनाडा 220, ऑस्ट्रेलिया 50, यूएई 10 एवं न्यूजीलैंड के 10 का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया।