विशेष

ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म में दिव्य हिमाचल की खोज, सोलन की ट्विंकल ने चमकाया नाम

By: Mar 16th, 2023 3:03 pm

सोलन। 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने सफलता से देश भर में जश्न का माहौल है। आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सोंग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इसी कड़ी में सोलन जिला में भी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है। सोलन शहर की बाल कलाकार ट्विंकल शर्मा ने दक्षिण भारतीय फिल्म आरआरआर में नजर आई हैं।

फिल्म में ट्विंकल को दुर्गम क्षेत्र में रहने वाली एक बच्ची का किरदार निभाया है। बता दें कि ट्विंकल शर्मा दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट डांस हिमाचल डांस में जूनियर वर्ग में विजेता रह चुकी हैं। ट्विंकल शर्मा ने नृत्य व अभिनय के क्षेत्र में कई बुलंदियां हासिल की है।

ट्विंकल शर्मा ने बताया कि हैदराबाद में देश भर से कुल 160 बाल कलाकार आडिशन देने पहुंचे थे। उन्होंने बताया की एसएस राजामौली ने को तमिल भाषा में स्क्रिप्ट दी और इसी भाषा में आडिशन देने को कहा। जिसके बाद एसएस राजामौली बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने उसका चयन फिल्म के लिए कर लिया।
https://fb.watch/jiBldcLwut/