जीवन शैली में बदलाव से युवा हो रहे हार्ट अटैक का शिकार

आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलॉजी विभाग के डाक्टर राजीव मरवाह का खुलासा, 15 साल में दोगुना बढ़े हार्ट अटैक के केस

स्टाफ रिपोर्टर — सुंदरनगर
असहाय सेवा समिति सुंदरनगर के तत्त्वावधान में होटल व्यास व्यू में दो दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग जांच कैंप आयोजित हुआ। कैंप में आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर राजीव मरवाह ने कहा कि जीवन रैली में आ रहे बदवाल के चलते अधिकतर केस हार्ट अटैक के बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रोग यंग पीढ़ी में बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पीछ़े मुख्य कारण हमारा खाना-पीने और रहन-सहन में जो बदलाव आया है। उसके वजह से हार्ट अटैक के मामले कम उमर में ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने कहा है स्पीति में एक सर्वे हुआ था, जिसके तहत पिछले 15 सालों में पांच प्रतिशत केस ही युवाओं में हार्ट अटैक के सामने आते थे, लेकिन अब यह ग्राफ दस से 12 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान डाक्टर दिलीप गर्ग एमडी कार्डियोलॉजी तथा नेरचौक मेडिकल कालेज से मेडिसन विभाग के एमडी डाक्टर अजय शर्मा व डा. नीशा कपूर ने अपनी अपनी मैडिकल टीमों के साथ मरीजों की जांच की। कैंप में मैडिकल कालेज नेरचौक से डायटिशियन डाक्टर करुपा अराध्या ने भी अपनी सेवाएं दीं तथा समिति के फाउंडर व मुख्य संरक्षक जनक राज सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे। समिति के प्रधान सीएल गुप्ता व महासचिव केएस जम्वाल ने बताया कि इस कैंप में पिछले दो दिन में करीब 400 के करीब मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी दिल की गंभीर बीमारियों की जांच आईजीएमसी व नेरचौक मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ डाक्टरों से कराई गई। उन्होंने आगे बताया कि समिति की ओर से इस कैंप में ईको टेस्ट, ईसीजी तथा ब्लड शुगर टेस्ट आदि नि:शुल्क करवाए गए और यथासंभव दवाइयां भी लोगों को मुफ्त उपलब्ध करवाई गईं।

असहाय सेवा समिति पिछले लगभग 12 वर्षों से इस कैंप का आयोजन करवा रही है और जिसके कारण क्षेत्र के दूरदराज के गांव के लोगों को अपने इलाके के समीप ही यह सेवा उपलब्ध होने के कारण उन्हे शिमला या टांडा जाने में होने वाली आर्थिक व मानसिक परेशानी से भी बड़ी राहत मिली है। इस कैंप में समिति के कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य प्रेम लाल सैनी, नरेश बेदी, सरदार गोविंद सिंह, मस्तराम वर्मा, दर्शन कालिया, जेपी गुप्ता, नेक सिंह सेन, रूमा चौहान, बंदना शर्मा, अश्विनी सैणी, मीना शर्मा, दौलत राम, रजत सैणी, सोहन लाल गौतम आदि ने इस कैंप को सुचारू रूप से संपन्न करवाने हेतु सराहनीय योगदान दिया। कैंप में 105 ईसीजी टैस्ट तथा 82 ईको टेस्ट किए गए। कैंप में प्रेम लाल सैणी ने अपने व्यास व्यू मैरिज पैलेस के दोनों बडे हाल नीलम राणा ने अपने राज टैंट हाउस की ओर से सभी कैबीन तथा साउंड सिसिस्ट, सूर्या लैब के मालिक विशाल सेन की ओर से ब्लड टेस्ट व ईसीजी टेस्ट तथा साईं नर्सिंग कालेज भौर के मालिक मुनी लाल चौहान ने पूरी बीएससी फाइनल की नर्सिंग की छात्राएं की टीम उनके शिक्षकों के साथ इस मेडिकल कैंप में नि:शुल्क उपलब्ध करवाई।

इन्होंने दीं नि:शुल्क सेवाएं
कैंप में सूर्या लैब सुंदरनगर के एमडी विशाल शर्मा और उनकी टीम में शामिल शरद, कमल ठाकुर द्वारा ईसीजी टैस्ट फ्री किए गए। वहीं फार्मा कंपनी के एमआर रजत शर्मा अजंता फार्मा, अभिषेक शर्मा मैकलियोडज, अनिल ठाकुर अजंता फार्मा, विपिन गुलेरिया गलैंनमार्क प्रमोद, कैलाश ठाकुर यूएसवी की और से नि:शुल्क दवाइयां बांटी गईं। वहीं श्री साई कालेज आफ डडोह से चेयरमेन एमएल चौहान, ममता, शालिनी और नर्सिंग छात्राएं रितिका गर्ग, शीतल, अंजलि शर्मा, मेघा शर्मा, किरण ठाकुर, मुस्कान बाला, रीतिका, चोपड़ा, शालू, अनामिका, शालिनी, हिमानी, कविता ठाकुर द्वारा कैंप में नि:शुल्क सेवाए दीं।