इंग्लैंड महिला टीम की स्टार प्लेयर डेनियल व्याट्स ने अपनी महिला पार्टनर जॉर्जी होज से की सगाई

By: Mar 4th, 2023 12:40 pm

नई दिल्ली। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर डेनियल व्याट्स ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर जॉर्जी होज के साथ एंगजेमेंट का ऐलान कर दिया है। डेनियाल काफी लंबे समय से जॉर्जी को डेट कर रही थी। डेनियल ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- माइन फॉरएवर। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि डेनियल अपनी महिला पार्टनर को किस कर रही हैं। रिपोट्स की मानें तो यह पार्टनर जॉर्जी होज हैं। जॉर्जी होज लंदन में महिला फुटबाल की हेड हैं। बता दें कि डेनियल व्याट्स ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शादी का प्रपोजल दिया था।

डैनियल वायट ने गुरुवार 2 मार्च को अचानक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मंगेतर जोर्जी होज के साथ सगाई कर ली है। पोस्ट में डैनियल वायट ने अपनी साथी को KISS करते हुए अपनी अंगूठी दिखाई है। डैनियल वायट ने अब तक 102 वनडे और 143 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें डैनियल ने क्रमश: 1776 और 2369 रन बनाए हैं। इसके अलावा डैनियल वायट के नाम वनडे में 27 और टी20 में 46 विकेट दर्ज हैं।