एप्सन के ईको फ्रेंडली प्रिंटरों की धूम

By: Mar 21st, 2023 12:06 am

एजेंसियां-नई दिल्ली

डिजिटल फील्ड और प्रिंटिंग सॉल्यूशन में एप्सन का विश्व भर में कोई जवाब नहीं है। गर्व की बात है कि आज एप्सन को इंडियन इंकजेट प्रिंटर मार्केट में सीवाई 2022 जनवरी-दिसंबर के लिए नंबर वन पोजीशन की घोषणा की गई है। इंटेलीजेंस फर्म इंटरनेशनल डाटा कोरपोरेशन (डीआईसी) में पब्लिश हुए हाल ही के डाटा के अनुसार यह विश्वभर में क्वारर्टली हार्डकॉपी पेरीफेरल्स ट्रैकर है। क्यू 4022 एप्सन ने अब इंकजेट प्रिंटर मार्केट में 33.3 प्रतिशत शेयर हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि एप्सन कंपनी को इस अवधि में ऑर्डर मिलने पर 853, 572 प्रिंटर शिपिंग करने के लिए मिली है।

एप्सन ने इस संबंध में कहा कि कंपनी ने दृढ़ वादा किया है कि भारत में ग्राहकों के लिए ईको फ्रेंडली प्रिंटर उपलब्ध करवाए जाएंगे और कंपनी इस दिशा में प्रयासरत भी है। एप्सन ने जो ईको टैंक प्रिंटर उपलब्ध करवाया है वह पूरी तरह से हीट फ्री टेक्रोलॉजी और परिवर्तनवादी तकनीक पर आधारित प्रिंटर है। दूसरे प्रिंटरों की अपेक्षा यह बहुत ही शानदार प्रिंटर है। इस प्रिंटर से धन की बचत तो होती ही है साथ में पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। कंपनी ने कहा है कि इन प्रिंटरों की रेंज जहां नई तकनीक पर आधारित है वहीं ग्राहकों की संतुष्टि को भी पूरा करती है। यही कारण है कि इन प्रिंटरों की डिमांड आज विश्वभर में है। कंपनी ने कहा कि इसकी शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी और 11 वर्ष का सफर तय कर चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App