आ गई फेसबुक-इंस्टाग्राम की पेड वेरिफिकेशन सर्विस, महीने के चुकाने होंगे इतने रुपए

सोशल मीडिया पर पेड वेरिफिकेशन का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। कारण चाहे कंपनियों द्वारा ज्यादा कमाई करने का हो या फिर यूजर्स की वैध पहचान हासिल करना हो, पेड वेरिफिकेशन अब लगातार परवान चढ़ रही है। एलन मस्क द्वारा टिवट्र के ब्लू टिक के लिए पेड वेरिफिकेशन की शुरूआत की गई है। अब इस सर्विस में मेटा भी कूद गया है।
यूजर्स अब इंस्टाग्राम और फेसबुक की पेड वेरिफिकेशन हासिल कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इसे अमरीका में लांच किया है, लेकिन जल्द ही इसकी शुरूआत बाकी देशों में भी हो सकती है। बहरहाल इसकी वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को मान्य आईडेटिटीफिकेशन (सरकारी दस्तावेज) और लगभग प्रतिमाह एक हजार रुपए (990 रुपए) चुकाने होंगे। मेटा की वेरिफिकेशन सर्विस हासिल करने के तहत यूजर्स को ब्लू बैज मिलेगा। बता दें कि कंपनियां कमाई का जरिया बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रही हैं और यह भी इसी का एक हिस्सा है, क्योंकि कंपनियों की इन्हीं सर्विस से ज्यादा रेवेन्यू आता है।