राय दी कूहल में पानी, सफाई रखें किसान

By: Mar 24th, 2023 12:54 am

जलशक्ति विभाग ने लोगों से किया आह्वान, गंदगी डाली तो होगी कानूनी कार्रवाई

अमन सूद- धीरा
धीरा एवं इसके आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की कृषि योग्य भूमि को सिंचाई व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए पिछले दिनों जहां इंद्रदेव ने मेहरबानी कर दी, वहीं गुरुवार देर शाम जलशक्ति विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई व्यवस्था के लिए राय दी कूहल में भी पानी उपलब्ध करवा कर किसानों को सिंचाई हेतु आने वाले समय में और अधिक राहत प्रदान कर दी। गुरुवार देर शाम कूहल में पर्याप्त मात्रा में पानी का बहाव देखने को मिला । राय दी कूहल में पानी छोडऩे के साथ ही जलशक्ति विभाग ने कूहल को साफ रखने का आह्वान भी जनता से किया है ।

उल्लेखनीय है कि राय दी कूहल् धीरा सहित कई गावों के किसान के खेतों के लिए सिंचाई व्यवस्था मुहैया करवाती है परंतु कुल में फैली गंदगी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है, जिसके लिए जलशक्ति विभाग ने कूहल की सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र परमार ने बताया कि राय दी कूहल में समय-समय पर आवश्यकतानुसार पानी मुहैया करवाया जाएगा, परंतु कूहल् को साफ रखना क्षेत्रवासियों का दायित्व रहेगा। उन्होंने बताया कि कूहल में गंदगी डालने वालों की खैर नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कूहल में गंदगी डालने संबंधी मामला प्रकाश में आने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App