ट्रैफिक नियम तोडऩे पर 358 चालान काट डेढ़ लाख जुर्माना वसूला

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
पुलिस ने शिमला में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। शिमला पुलिस ने शहर में विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 358 वाहनों के चालान किए गए। ट्रैफिक नियम तोडऩे पर किए गए चालानों का मौके पर निपटारा करके पुलिस ने जुर्माने के रूप में एक लाख 49 हजार रुपए प्राप्त किए हैं।

पुलिस ने 11 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर, 10 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट के वाहन चलाने पर, आठ चालान बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर एक चालान, 10 चालान बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर, शराब के नशे में वाहन चलाने पर 13 चालान, वाहन में एक्ट्रा लाइट्स लगाने पर पांच चालान, दो चालान वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर किए गए हैं। इसके अलावा 298 वाहनों के चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए हैं। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस बिगडै़ल चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें।