किन्नौर में चार और कोरोना संक्रमित
Mar 30th, 2023 12:17 am

रिकांगपिओ। किन्नौर जिले मे बुधवार को कोविड के 4 नए मामले सामने आए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने कहा कि बुधवार को जिले मे कोविड के 59 सेंपल लिये गए। जिस में 4 सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने कहा कि जिले में 12 कोविड के मामले सक्रिय है। बता दें कि जिला में अब तक कोविड के 109904 सेम्पल लिये जा चुके हैं जिनमे से 104758 सेम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव आई ।जिले अब तक कुल 5146 मामले पॉजिटिव आए।जिले मे 5093 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिला में कोविड के 12 मामले सक्रिय है।