आनी में फाग मेले में दिखी संस्कृति की झलक

समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत, धूमधाम से मनाया फाग उत्सव

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
उपमंडल आनी के एकमात्र श्रीकृष्ण मंदिर ठाकुर मुरलीधर में फाग मेले की धूम रही। इस मेले की सांस्कृतिक संध्या में समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी बुद्धि सिंह ठाकुर व समाजसेवी नवनीत शर्मा मौजूद रहे। इनके अलावा प्रधान ग्राम पंचायत बटाला रोशनलाल, मेला कमेटी प्रधान रामकृष्ण शर्मा, कारदार रामानंद शर्मा, डीएसपी आनी रवींद्र नेगी, रफ्तार ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, गुलाब ठाकुर, जीवन सिंह ठाकुर, विकास रोच, तिलकराज शर्मा, विजय कुमार, सचिव भूपेंद्र शर्मा व बेलीराम ठाकुर इत्यादि भी मौजूद रहे। फाग मेले की सांस्कृतिक संध्या का आगाज दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात महिला मंडल मौंहवीं ने समूह गान पेश किया।

सनशाईन पब्लिक स्कूल चौहणी ने जहां ख़ूबसूरत नाटी से समां बांधा तो वहीं, राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेड के बच्चों ने भी ग्रुप डांस से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। हॉली एंजल पब्लिक स्कूल बटाला ने डांडिया डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महिला मंडलों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां पेशकर ख़ूब वाहवाही लूटी। इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण मंदिर कमेटी चौकी द्वारा प्रस्तूत नाटक रूण हत्य रहा, जिसने लोगों को बेटी बचाओ का एक प्रेरक संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन भूमिका प्रेम शर्मा और भूपेंद्र शर्मा ने किया। फाग उत्सव पर मंदिर में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। तो वहीं प्रांगण में महिला व पुरुषों की नाटी ने लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी। प्रात: साढ़े चार बजे मंदिर प्रांगण में फागबुट्टी लाकर उसमें आग लगाई गई और 22 विशाल मशालों के सख्त पहरे के बीच ठाकुर मुरलीधर अपनी दिव्य एवं अलौकिक चांदी की पालकी में भक्तों को दर्शन और सु:ख समृद्धि का आशीर्वाद देकर फागबुट्टी के चारों ओर ढाई फेरे देकर वापस अपने मंदिर लौटे।