मालामाल होगी सरकार

ऊना में अरबों में शराब के 11 यूनिट हुए नीलाम, 126 ठेकों की लगी बोली
सुधीर चौधरी- ऊना
प्रदेश सरकार अब शराब से मालामाल होगी। ऊना में शराब के 11 यूनिट 1 अरब 43 करोड़ 77 लाख 37 हजार 553 रुपए में नीलाम हुए। इस बार शराब के कारोबारियों ने दिल खोलकर बोली लगाई है। शराब के ठेकों पर लगी अरबों रुपए की बोली ने हर किसी को हैरत में डाल दिया। शनिवार को ऊना मुख्यालय स्थित बचत भवन में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जिला के 126 शराब के ठेकों की बोली प्रक्रिया का आयोजन किया गया। बोली प्रक्रिया एडीसी डा. महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। जबकि इस मौके पर आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त विनोद सिंह डोगरा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। वहीं, बोली प्रक्रिया में शराब के कारोबारियों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बोली प्रक्रिया सुबह 12 बजे शुरू हुई ओर सांय तक चलती रही। इस दौरान बचत भवन के अंदर व बाहर भारी संख्या में शराब के कारोबारी व अन्य लोग जुटे रहे। गौरतलब है कि यह नीलामी प्रक्रिया करीब 4 साल के बाद शुरू हो सकी है। इससे पूर्व निर्धारित की गई आबकारी नीति के तहत कुछ प्रतिशतता की वृद्धि के साथ प्रतिवर्ष ठेकों का आबंटन एक्सटेंड किया जाता था। जिला के सभी 126 शराब के ठेकों को 11 यूनिटस में आबंटित किया गया है। हर यूनिट की नीलामी तय राशि से 37 गुणा अधिक लगी। ऊना सदर यूनिट की नीलामी 22.99 करोड़ में हुई। इसमें मदन लाल ने सबसे अधिक बोली लगाई।

मैहतपुर यूनिट की नीलामी नौ करोड़ 58 लाख 60 हजार में हुई। मैहतपुर यूनिट के लिए बीके लिक्वर ने सबसे अधिक बोली लगाई। संतोषगढ़ यूनिट 9.20 करोड़ में नीलाम हुआ। संतोषगढ़ यूनिट के लिए मैसर्ज कांडा वाईन की बोली सबसे ऊंची रही। टाहलीवाल यूनिट के लिए ऊना के राम सिंह ने सबसे अधिक 9.31 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इस यूनिट के लिए किसी भी अन्य कारोबारी ने बोली नहीं लगाई। वहीं हरोली यूनिट एक करोड़ 39 लाख 90 हजार में नीलाम हुआ। हरोली यूनिट मैसर्ज शमशेर सिंह के नाम हुआ। बडूही-तलमेहड़ा यूनिट के लिए सबसे ऊंची बोली आस्था वाईन ने लगाई। बडूही तलमेहड़ा यूनिट 12,21,61,101 में नीलाम हुआ। बंगाणा यूनिट के लिए मैसर्ज अनिल कुमार एंड एसोसिएटस ने सबसे अधिक 14 करोड़ रुपए की बोली लगाई और यह यूनिट अनिल कुमार के नाम हुआ। गगरेट यूनिट के लिए विश्वजीत पटियाल ने सबसे ऊंची बोली 12,65,94,625 रुपए की लगाई। दौलतपुर चौक यूनिट भी विश्चजीत पटियाल के नाम रहा। इसके यूनिट के लिए विश्वजीत पटियाल ने सबसे अधिक 13,07,21828 करोड़ रुपए की बोली लगाई। अंब यूनिट के लिए मैसर्ज डोगरा एंड कंपनी ने सबसे अधिक 13.73 करोड़ रुपए की बोली लगाई। मुबारिकपुर यूनिट की मैसर्ज अनिल अग्रवाल के नाम रहा। मैसर्ज अनिल अग्रवाल ने इस यूनिट के लिए सबसे अधिक 12,99,99,999 की बोली लगाई। (एचडीएम)

ऊना में 126 ठेकों की हुई नीलामी

आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि 126 ठेकों के लिए नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। 126 ठेकों को 11 यूनिट में आबंटित किया गया है। 11 यूनिट 1,43,77,37,553 में नीलाम हुए है।