वृंदावन की तर्ज पर सैंज में बनेगा भव्य विष्णु मंदिर

दो साल में होगा तैयार, निर्माण कार्य शुरू

बालकृष्ण शर्मा-सैंज
ऊर्जा उत्पादक कस्बे सैंज में शीघ्र ही वृंदावन की तर्ज पर भव्य विष्णु मंदिर बनकर तैयार होगा। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसका शिलान्यास करीब एक वर्ष पूर्व किया है लेकिन निर्माण कार्य अब निर्बाध रूप से शुरू हो गया है। पार्वती परियोजना के निर्माण कार्य में स्थानीय विकास की शर्त पर एनएचपीसी ने जहां कुल्लू जिला में लाडा के तहत करोड़ों रुपए की धन वर्षा की है, उसी कड़ी में सैंज के मेला मैदान में भगवान विष्णु के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। दो करोड़ सतर लाख की राशि से मंदिर की बनावट अद्भुत शिल्प कला का नमूना होगा। भगवान विष्णु और लक्ष्मी नारायण को समर्पित यह मंदिर सैंज घाटी के प्रमुख मंदिरों में से एक होगा। राजस्थान के ग्रेनाइट पत्थरों से मंदिर का निर्माण होगा जबकि आगामी वर्ष भगवान लक्ष्मी नारायण अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे। करोड़ों रुपए की राशि से बनने वाले 50 फुट लंबे और 60 फुट चौड़े इस सुंदर और भव्य मंदिर से आने वाली पीढिय़ों के लिए सनातन धर्म की प्रेरणा मिलेगी। मंदिर निर्माण और कायाकल्प को जहां प्रदेश सरकार केंद्रित है वही एनएचपीसी का भी काफी बड़ा योगदान है। देवता के कारदार जगरनाथ ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद यह भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भव्य मंदिर आने वाले समय में आस्था का केंद्र बनेगा। जबकि दीवारों पर हिंदू भगवान और देवियों की मूर्तियों केअलावा हिंदु प्रतीकों का विवरण होगा। देवता के नायव कारदार गोविंद ठाकुर ने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए देवता लक्ष्मीनारायण से दुआएं मांगी जा रही है। मंदिर के भीतर गर्भ गृह में विष्णु अवतार लक्ष्मी नारायण की मूर्ति जबकि बाहरी भाग में अन्य अवतारों को स्थापित करने की भी योजना है। गोविंद ठाकुर ने बताया कि यह भव्य मंदिर प्राकृतिक आपदाओं से हजारों वर्ष तक कैसे सुरक्षित रहे इसके लिए मंथन होना चाहिये। उन्होंने बताया कि कारीगर किसी भी समुदाय का होए कोई फर्क नहीं पड़ता। मंदिर की बनावट अद्भुत व नक्काशी दमदार होनी चाहिए। करोड़ों रुपए की राशि से सैंज में वृंदावन की तर्ज पर भव्य विष्णु मंदिर का निर्माण हो रहा है। (एचडीएम)