दादी मां के नुस्खे

By: Mar 25th, 2023 12:15 am

* मुंह की बदबू से परेशान हैं, तो दालचीनी का टुकड़ा मुंह में रखें। मुंह की बदबू दूर हो जाएगी।
* खजूर गर्म पानी के साथ लेने से कफ दूर होता है।
* गैस की तकलीफ से राहत पाने के लिए लहसुन की दो कली छीलकर, दो चम्मच शुद घी के साथ चबाकर खाएं।
* यदि आपको अकसर मुंह में छालों की शिकायत रहती है, तो रोजाना खाने के बाद गुड़ को चूसना न भूलें। ऐसा करने से छालों की समस्या दूर होगी।
* एक बड़ा चम्मच अजवायन को एक गिलास पानी में रात को भिगो दें और सुबह इस पानी को छानकर पी जाएं। इससे पेट से जुड़ी हर समस्या दूर होगी।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App