वाया चुवाड़ी चल रही हरिद्वार बस

By: Mar 11th, 2023 12:47 am

सुबह साढ़े 4 बजे पहुंच रही चुवाड़ी, 15 मिनट स्टे के बाद पौने पांच रवाना हो रही चंबा के लिए

कुलदीप शर्मा- चुवाड़ी
चंबा-हरिद्वार बस को सुबह वाया चुवाडी रूट देने से पूरे उपमंडल मुख्यालय के लोगों को फायदा हो रहा है। खासकर जिला मुख्यालय चंबा जाने वाले छात्र समय पर पहुंच पा रहे हैं। पहले यह बस वाया लाहड़ू होकर निकल जाती थी। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत उन छात्रों को होती थी, जो चंबा में परीक्ष उक्त बस सुबह साढ़ चार बजे चुवाड़ी पहुंच रही है। यहां 15 मिनट स्टे करने के बाद यह बस चंबा के लिए रवाना हो रही है। इसके लिए इलाकावासियों में कर्म सिंह, देसराज, महिंदर सिंह, रंगीलो,बोनी, रविन्द्र, अनूप कुमार, राजमल, जोगिंदर सिंह, अजय कुमार, बलदेव सिंह आदि ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, आरएम चंबा शुगुल सिंह सहित परिवहन बस स्टाफ का आभार प्रकट किया है। इलाकावासियों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से एक और मांग रखी है।

लोगों का कहना है कि शिमला-चंबा वाया चुवाड़ी रूट की बस सुबह साढ़े 5 बजे पहुंचती है,उसका समय बढ़ाकर 6.30 बजे किया जाए। यानी उसे पुराने समय के मुताबिक ही तब्दील किया जाए। इससे लोगों को जिला मुख्यालय में जरूरी कार्यों के लिए जाने में सहूलियत मिलेगी। उनका कहना है कि करोना काल से उक्त रूट में समय को बदला गया था,जो कि अभी तक जारी है। उम्मीद है कि इस मांग पर शीघ्र गौर किया जाएगा। कर्म सिंह, देसराज, महिंदर सिंह, रंगीलो,बोनी, रविन्द्र, अनूप कुमार, राजमल, जोगिंदर सिंह, अजय कुमार आदि ने कहा कि सुविधा मिली है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App