Himachal Weather : प्रदेश में आज और कल बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, 21 तक मौसम खराब

By: Mar 19th, 2023 12:10 am

 लौटी ठंडक, 10 डिग्री गिरा तापमान
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार को हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के मध्यम पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में बारिश की बौछारें गिरी हैं। हिमाचल के उच्च पर्वतीय क्षेत्र लााहुल-स्पीति में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, वहीं मध्यम और निम्न पर्वतीय क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है। बारिश होने से प्रदेश के तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू शिमला समेत अन्य जिलों में बारिश हो रही है। दोपहर बाद राजधानी शिमला के रिज मैदान पर बारिश में टूरिस्ट और स्थानीय लोग घूमते नजर आए।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के हिसाब से प्रदेश में 21 मार्च तक मौसम खराब रहेगा। 10 जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। मौसम में हुए इस बदलाव से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं बागबानों की परेशानी बढ़ गई है। समय से बारिश-बर्फबारी न होने की वजह से प्रदेश में सूखे की स्थिति बन गई थी। गत दिनों हुई बारिश से राहत मिली। यह बारिश आने वाली फसलों के लिए भले ही फायदेमंद साबित होगी, लेकिन ओलावृष्टि तैयार फसल का नुकसान कर रही है। अभी दो दिन तक ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जो मटर, फूलगोभी, बीन, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च के लिए नुकसान पहुंचाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में 21 मार्च तक मौसम सामान्य रहेगा। वहीं मौसम के अचानक करवट लेने से टूरिस्ट की आमद भी बढऩे लगी है। सैलानी मौसम की जानकारी लेकर ही हिमाचल का रुख कर रहे हैं। इस वीकेंड पर शिमला, कुफरी, नारकंडा, कुल्लू, मनाली के लिए टूरिस्ट के आने की संभावना है। हिमाचल में बीते कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश से प्रदेश के तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App