कैसा रहेगा आपका दिन, जानने के लिए अभी करें क्लिक

By: Mar 31st, 2023 12:12 am

मेष: अवसाद के खिलाफ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आज आप आसानी से पैसे इक_ा कर सकते हैं। लोगों को दिए पुराने कजऱ् वापिस मिल सकते हैं। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आज आपको महत्त्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है।

वृष: अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे, लेकिन किसी पुरानी बात से आप दोनों के बीच कहासुनी होगी।

मिथुन: ध्यान से सुकून मिलेगा। प्रिय को पर्याप्त समय न देने पर वह आपसे नाराज़ हो सकता है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

कर्क: लंबी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हंसी-मजाक घर के माहौल को खुशनुमा बना देगा। अचानक धनलाभ हो सकता है।

सिंह: सेहत बढिय़ा रहेगी। बिना बताए आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है। आज कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करेगा। घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में मनचाही सफलता मिलेगी।

कन्या: मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलाएगा। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नई जान डालने का सही समय है। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए पार्क में घूमने का प्लान बनाएं।

तुला: अपने खराब मूड को शादीशुदा जि़ंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है।

वृश्चिक: अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुंदर लगेगा।

धनु: मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरकऱार रखिए। कुछ दोस्त आपके घर आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

मकर: ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएं। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं, तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। बहादुरी भरे क़दम और फैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे।

कुंभ: मानसिक शांति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी जि़म्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। आज ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

मीन: आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। आपको सबसे बढिय़ा अवसर नए लोगों के माध्य से मिलेंगे। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बढिय़ा है।

कल का पंचांग

1 अप्रैल, 2023, शनिवार, विक्रमी संवत्ï 2080, शाकाब्ध 1945, पक्ष शुक्ल, तिथि एकादशी समाप्तिकाल सुबह 04 बजकर 22 मिनट, नक्षत्र अश्लेषा, समाप्तिकाल सुबह 04 बजकर 49 मिनट, योग धृति, समाप्तिकाल रात्रि 02 बजकर 43 मिनट, करण गर, समाप्तिकाल दोपहर बाद 03 बजकर 13 मिनट, प्रविष्टे 19 चैत्र, चंद्रमा सिंह राशि में, सूर्योदय प्रात: 06 बजकर 21 मिनट, सूर्यास्त सायं 06 बजकर 43 मिनट पर