बड़ू साहिब यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज

By: Mar 26th, 2023 12:56 am

दीप प्रज्वलन-शबद कीर्तन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

निजी संवाददाता—राजगढ़
इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब के अकाल कालेज ऑफ बेसिक साइंस के भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित नैनोमेटेरियल्स सिंथेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन तकनीक (एसटीटीपी-एनएससीटी, मार्च 2023) पर एक अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। दीप प्रज्वलन और शबद कीर्तन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वागत भाषण डीन अकाल कालेज ऑफ बेसिक साइंसेज डा. संदीपन गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को सामग्री विज्ञान और नैनो टेक्रोलॉजी के मूल सिद्धांतों की जानकारी प्रदान करना एवं उद्देश्य अनुप्रयोगों की एक विस्तृत शृंखला के लिए गैर-सामग्रियों के संश£ेषण और लक्षण वर्णन के लिए उन्हें प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों में पीजीजीसीजी, सेक्टर 42, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, एसएसबीयूआईसीईटी चंडीगढ़ और स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कालेज (एसवीजीसी) घुमारवीं, एचपीयू शिमला से भाग ले रहे हैं।

इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब में भौतिकी विभाग बड़े पैमाने पर सामग्री विज्ञान और नैनो टेक्रोलॉजी प्रयोगशाला में पर्यावरण के अनुकूल नैनोमेटेरियल्स, सिरेमिक और कंपोजिट विकसित करने में शामिल है।  इस शोध के परिणामस्वरूप उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशन, सम्मेलन की प्रोसीडिंग्स और पेटेंट की संख्या में महत्त्वपूर्ण वृद्धि हुई है। डा. पुनीत नेगी प्रमुख भौतिकी विभाग ने विभाग का संक्षिप्त परिचय और प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन प्रस्तुत किया। यूनिवर्सिटी के सहायक वाइसय चांसलर डा. अमरीक सिंह अहलुवालिया ने विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण के बारे में बताया और मूल्य आधारित शिक्षा पर जोर दिया, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुलपति इटरनल यूनिवर्सिटी, कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. दविंदर सिंह ने नैतिक मूल्यों के महत्त्व के बारे में बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App