स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल पेंडेसी क्लीयर करने के निर्देश

By: Mar 17th, 2023 12:02 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) अवनीत कौर सहकारी बैंक पीएसआरएलएम के शाखा प्रबंधकों के साथ योजनांतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की कैश क्रेडिट लिमिट की पेंडेंसियों को समाप्त करने के लिए आयोजित बैठक में बैक मैनेजरों को सख्त हिदायत दी गई कि इन पेंडेसिया फाइलों को जल्द से जल्द क्लीयर किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला लीड बैक प्रबंधक एमके भारद्वाज ने इस पांडित्य को लेकर बैंकों को फटकार लगाई है और कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। नकद साख सीमा जो सरकार के निर्देशानुसार बैंक द्वारा एक लाख रुपए की स्व-सहायता समूहों को जारी की जाती है, जिससे वे जीविकोपार्जन से संबंधित व्यवसाय कर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकते हैं। इस बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट लीड बैक मैनेजर पीएनबीएम के भारद्वाज, अधीक्षक हरदीप सिंह, सहकारी बैक शाखा प्रबंधक सियालबा, लालडू, घरौना, स्टेट बैक ऑफ बैठक में इंडिया ब्रांच हंदसरा, दहर तिवाना और पंजाब नेशनल बैक ब्रांच लालडू शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App