बिना बजट के संस्थान खोलना जायज नहीं…

By: Mar 18th, 2023 12:05 am

प्रदेश में संस्थान बंद करने को लेकर विपक्ष का धरना-प्रदर्शन कितना सही कितना गलत है, यह तो जनता जानती है, समझती है, लेकिन इस सत्य से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सरकार किसी की भी हो, पर चुनाव से कुछ महीने पहले बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के, बिना वित्तीय प्रावधान के किसी संस्थान का शुरू करना, शिलान्यासों की झड़ी लगाना और जनता को बेवकूफ बना कर वोट बटोरने का काम करना, आने वाली सरकार के गले में ढोल डालने के काम करने को उचित नहीं कहा जा सकता है। सरकारों के पास पांच साल का समय होता है। और जैसे ही चार साल बीत जाते हैं, चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले धड़ाधड़ नए संस्थानों को खोलने और शिलान्यासों का काम होता है। दलों से जनता उम्मीद करती है कि इन कुरीतियों को न दोहराएं।

-रूप सिंह नेगी, सोलन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App