जयंत भारद्वाज का ‘मंडी री होली’ गाना रिलीज

सेरी पैवेलियन में हजारों की संख्या में युवाओं ने गाने की धुन पर किया नृत्य

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी
हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी कहे जाने वाली मंडी जहां की शिवरात्रि व होली पूरे हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। मंडी में होली इतने उत्साह से मनाई जाती है कि चारों तरफ रंग गुलाल ही उड़ता नजर आता है। मंडी के सेरी मंच पर युवाओं का रंग बिरंगे रंगों को उड़ाते हुए डीजे की धुनों पर थिरकना होली के रंगों में चार चांद लगा देता है। युवाओं के इसी उत्साह को देखते हुए मंडी के मशहूर स्टेज एंकर जयंत भारद्वाज द्वारा मंडी री होली गाना रिलीज किया गया। अभी सिर्फ इस गाने का ऑडियो रिलीज किया गया है। सिर्फ ऑडियो रिलीज के बाद ही यह गाना लोगों के दिलों पर राज करने लगा है।

पहले ही दिन डीजे की धुनों पर युवा इस गाने पर इतने थिरके की बार-बार यह गाना बजाया गए। इस गाने के वीडियो की शूटिंग मंडी होली समारोह वाले दिन सेरी मंच पर की गई। कुछ ही दिनों बाद इस गाने का वीडियो रिलीज किया जाएगा। इस गाने को जयंत भारद्वाज ने अपने दोस्त ऋ षभ ओशो के साथ लिखा। गीत का संगीत जैकब द्वारा दिया गया। जयंत भारद्वाज द्वारा गाए गए मंडी री होली गाने का वीडियो आप जेबी नाम के यू-ट्यूब चैनल और इसी नाम से बने इंस्टाग्राम आकउंट पर देख सकते हैं। जयंत भारद्वाज ने बताया की मंडी की होली की धूम आज पूरे भारत में दिखाई देती है। यह गाना उन्होंने मंडी की पारंपरिक मंडीयाली बोली को प्रमोट करने के लिए बनाया है। अभी इस गाने का सिर्फ ऑडियो रिलीज किया गया है। इसकी वीडियो शूटिंग बहुत जल्द देखने को मिलेगी, वह आने वाले समय में भी अपनी लोकप्रिय भाषा मंडयाली पर गीत रिलीज करेंगे। उन्होंने सभी युवा साथियों से आग्रह किया है कि वह इस गाने को भरपूर प्यार दें। उनके चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि आने वाले समय में अपने हिमाचल की लोकप्रिय भाषाओं में आपको अलग.अलग गीत सुनने को मिल सके।