लिदबड़ के चैंपियन को मिलेंगे 51 हजार

By: Mar 25th, 2023 12:19 am

27 मार्च को होगी बड़ी कुश्ती, उपविजेता को मिलेंगे 31 हजार, आज शोभा यात्रा से शुरू होगा मेला

कार्यालय संवाददाता – नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां में हर वर्ष 25 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक लिदबड़ मेले का शुभारंभ शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ होगा । आयोजन समिति के अध्यक्ष एवम स्थानीय उपमंडलाधिकारी मुनीष शर्मा ने तैयारियों का खुलासा करते हुए बताया कि शोभायात्रा उनकी अगुवाई में दोपहर एक बजे माता नारदा-शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अखाड़े तक जाएगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक मेले के दूसरे दिन रविवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होंगे, जिसमें कई नामी कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर दो बजे से देर सांय तक जारी रहेंगे ।

जिला उपायुक्त निपुण जिंदल मुख्यातिथि की भूमिका निभाएंगे । मेले के आखिरी दिन 27 मार्च को 51 हजार की प्रायोजित माली के लिए पहलवानों का दंगल मुख्य आकर्षण होगा । उपविजेता रहने वाले पहलवान को 31 हजार के इनाम से नवाजा जाएगा। इस रोज स्थानीय विधायक एवं पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली मुख्यातिथि के रूप में पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे । मेले के दौरान लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, जिनमें कानून-व्यवस्था, शौचालय व पेयजल आदि प्रमुख हैं । उन्होंने बताया कि मेले में आने लोगों के लिए मीठे पानी की छबील भी प्रशासन द्वारा लगाई जाएगी तथा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग भी अपनी सेवाएं देने के लिए मुस्तैद रहेगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App