कुल्लू में ‘मत मारो पिचकारी’ ने लूटी वाहवाही

By: Mar 6th, 2023 12:18 am

सूत्रधार कलासंगम ने अटल सदन में किया होली संध्या का आयोजन, रंगारंग कार्यक्रम से समां बांध दर्शकों का मोहा मन

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
अटल सदन कुल्लू में सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने हर वर्ष की भांति इस बार भी होली गायन की परंपरा को निभाते हुए 25वीं सूत्रधार होली संध्या कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया। यह संपूर्ण कार्यक्रम सूत्रधार कला संगम व सांस्कृतिक परिषद जिला कुल्लू के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। यह 25वीं सूत्रधार होली संध्या विशेष रूप से सुप्रसिद्ध लेखक, गायक व संगीतकार स्व. राम कुमार कपूर को समर्पित की गई। इस 25वीं सूत्रधार होली संध्या कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। संस्था द्वारा मुख्यातिथि को कुल्लवी परंपरा अनुसार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने मुख्यातिथि, मीडिया तथा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में कुल्लू के प्रचलित पारंपरिक होली गीतों तथा स्व. राम कुमार कपूर के द्वारा रचित होलियों का गायन सूत्रधार कला संगम के कलाकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसमें आज अवध पुरी में, एक सुंदर नार अटार खड़ी, खेलत है जगदम्बे, रंग गुलाल न होली, मत मारो पिचकारी, छाया कैसा आनंद, कैसी यह धूम मचाई, होली आई रे कन्हाई, होरी मैं खेलूंगी, नौऊंई चिड़ी जैबे बूटी न, पिया तोसे नैना लागे, तेरी मथुरा जोगन, तू वावरी बन आई, आया होलिया रा मौसम गांवा, आज किती न कन्ते मेरी याद, रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे, लेके नई उमंग व आया फाल्गुन महिना आदि होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गर्इं, जिसमें लाल सिंह, जीवन बुडाल, संजय कुमार, सनी, सागर, विजय, ट्विंकल, खुशबू, पायल, करिश्मा, धनवंती, अर्पिता, सिमरन, गौरी, स्मृतिका,कशिश व अंजली ने अपनी गायकी से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में कुमारी रेखा, कुमारी आशू व आनया आनंद द्वारा बहुत ही खुबसुरत नृत्यों की पेशकश दी गई।

इस संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुंदर श्याम महंत द्वारा बेहद ही खूबसूरत व शायराना अंदाज में निभाया गया। कार्यक्रम दौरान बैंड में पं विद्यासागर, निशांत गौतम, अमित महंत व रुद्राक्ष बैंड ने संगत की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने सूत्रधार होली संध्या रजत जयंती की सूत्रधार के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि कुल्लू जिला अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर रीति-रिवाज, पहनावा व संस्कृति के लिए देश भर में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जिले की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण तथा संवद्र्धन में सूत्रधार कला संगम अहम भूमिका निभा रहा है। मुख्यातिथि ने अपनी दिलकश आवाज में मीठी-मीठी सर्दी है गीत गाकर समां बांधा और दर्शकदीर्घा में बैठे सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, होली गीत पर मुख्यातिथि खूब नाचे। इस मौके पर सूत्रधार कला संगम संस्था के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App