खराब दरवाजे-टूटी खिड़कियां देखकर मंत्री हैरान

By: Mar 12th, 2023 12:17 am

बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने निचार के एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

मोहिंद्र नेगी—रिकांगपिओ
राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को जिला किन्नौर के निचार स्थित एकलव्य मॉडल रिहायशी विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नेगी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए विभिन्न कक्षाओं, कम्प्यूटर लैबए पुस्तकालय, छात्रावास व निर्माणाधीन भवनों का भी दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कार्यों में अनियमितताएं देखते हुए विभाग के अधिकारियों को घटिया गुणवत्ता के दरवाजे, खराब पेंट और टूटी सीढिय़ां आदि से संबंधित कई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अगर इन कमियों को अगले निरीक्षण तक ठीक नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को भी समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि कमियों को साथ के साथ ठीक किया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण करने के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य गीतांजलि भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में अभी कुछ कक्षाओं को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 480 बच्चों की क्षमता के अनुसार विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार निचार चंद्र मोहन ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग ज्ञान ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व विद्यालय प्रबंधन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App