पोलीटेक्रीक कालेजों में नए कोर्स जल्द, तकनीकी शिक्षा पर 361 करोड़ खर्च करेगी प्रदेश सरकार

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला
प्रदेश सरकार ने बजट भाषण में घोषणा की है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में इस साल 361 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार ने तय किया है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए कोर्स युवाओं के लिए शामिल किए जाएंगे। इसमें विभिन्न सरकारी संस्थानों में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कम्प्यूटिंग, डाटा एनालाइज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे कोर्स शामिल होंगे। इसके साथ ही हाइड्रो इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर में बीटेक कम्प्यूटर साइंस कोर्स शुरू किया जाएगा। सरकार ने तय किया है कि आईटीआई घुमारवीं, गरनोटा, नादौन, सुन्नी, शाहपुर, पालमपुर, शमशी, नाहन, जुब्बल, ऊना, सुंदरनगर में इलेक्ट्रिक व्हीकल, मशीन मेंटेनेंस, मशीन सोलर टेक्नीशियन जैसे कोर्स को बच्चे पढ़ पाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश की 11 आईटीआई में कौशल विकास निगम के तहत लोन सर्विस टेक्निशियन कोर्स को भी प्रदेश सरकार शुरू करेगी। वहीं चार इंजीनियरिंग कालेज और आठ पॉलिटेक्निकल कालेज में मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इंप्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन योजना को पांच साल के लिए लागू किया जाएगा। जिस पर प्रदेश सरकार दस करोड़ रुपए खर्च करेगी।
युवाओं के लिए हर महीने लगेंगे रोजगार मेले
प्रदेश सरकार ने यह भी तय किया गया है कि कौशल विकास निगम द्वारा ड्रोन क्षेत्र में 500, इलेक्ट्रिक व्हीकल में 500 और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 500 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ थी 5000 पीजी के छात्रों को इंग्लिश एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि प्रदेश के युवा अंग्रेजी भाषा द्वारा रोजगार कौशल में दक्ष को पाएं। युवाओं के लिए हर महीने रोजगार मेले लगेंगे। वहीं प्रदेश की 12 आईटीआई में ऑन ग्रिड सौर ऊर्जा संयत्र भी बनेंगे।