वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 20 मई से

By: Mar 28th, 2023 12:11 am

आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 250 रुपए रजिस्ट्रेशन की फीस

मुकेश कुमार-सोलन
भारतीय वायु सेना के एयरमेन चयन केंद्र के विंग कमांडर आशीष दुबे ने कहा कि अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए पात्र युवा वेब पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए युवाओं का जन्म 26 दिसंबर 2002 से लेकर 26 जून, 2006 के मध्य होना चाहिए। 26 दिसंबर 2002 तथा 26 जून 2006 को जन्मे युवा भी भर्ती के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार या तो गणित, भौतिक विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ दस जमा दो अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्र्तीण होना चाहिए। उम्मीदवार द्वारा यह परीक्षा काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के साथ सूचिबद्ध शिक्षा बोर्ड से उत्र्तीण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाईल, कम्प्यूटर साईंस, इस्ट्रूमेंटेशन टेकनोलॉजी अथवा इनफॉरमेशन टेकनोलॉजी इंजीनियरिंग विषयों में किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेकनिक संस्थान से तीन वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्र्तीण उम्मीदवार भी भर्ती के लिए पात्र हैं। इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम में उम्मीदवार 50 प्रतिशत कुल अंकों तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्र्तीण होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अंग्रेजी विषय न होने की स्थिति में इंटरमिजीएट या 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में उत्र्तीण होना आवश्यक है। आशीष दुबे ने कहा कि इसके अतिरिक्त काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के साथ सूचिबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड अथवा परिषद से भौतिक विज्ञान एवं गणित के साथ दो वर्षीय वोकेशलन कोर्स कुल 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्र्तीण करने वाले छात्र भी अग्निवीरवायु भर्ती के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वोकेशलन कोर्स में अंग्रेजी विषय न होने की स्थिति में इंटरमिजीएट या 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में उत्र्तीण होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विज्ञान विषयों के अतिरिक्त किसी भी वर्ग अथवा विषय में काउसिंल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के साथ सूचिबद्ध केन्द्रीय अथवा राज्य शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ दस जमा 02 या समकक्ष परीक्षा उत्र्तीण करने वाले उम्मीदवार भी पात्र है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त काउसिंल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के साथ सूचिबद्ध शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय वोकेशलन कोर्स कुल 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्र्तीण करने वाले छात्र भी अग्निवीरवायु भर्ती के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वोकेशलन कोर्स में अंग्रेजी विषय न होने की स्थिति में इंटरमिजीएट या 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में उत्र्तीण होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपए तय किया गया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App