50MP कैमरा के साथ भारत में लांच हुआ Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन

By: Mar 13th, 2023 4:38 pm

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip भारत में लांच कर दिया है। फोन में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन की कीमत की बात करें तो Oppo Find N2 Flip के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,999 रुपए है। ग्राहकों के लिए यह फोन ब्लैक और पर्पल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। यह फोन बिक्री के लिए Flipkart, Oppo स्टोर्स समेत अन्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। ग्राहक इस फोन को 5 हजार रुपये एक्सचेंज बोसन और बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 हजार रुपए कैशबैक पाकर महज 79,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।

Oppo Find N2 Flip के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.0 पर चलता है। इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000+ SoC दिया गया है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में 6.8 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2520 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी 3.62 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 382×720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है।

फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App