पांवटा डिग्री कालेज को एनएएसी से मिली ए-ग्रेड की मान्यता

140 कालेजों में महाविद्यालय के सिर सजा ताज, नैक से ग्रेड मिलने वाला प्रदेश का पहला कालेज

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब को नैक द्वारा ए-ग्रेड से मान्यता मिली है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए-ग्रेड हासिल करने वाला हिमाचल प्रदेश का एकमात्र राजकीय महाविद्यालय बन गया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद से प्रतिष्ठित मान्यता के दूसरे चक्र में महाविद्यालय को ए-ग्रेड के साथ 3.03 का संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (सीजीपीए) से नवाजा गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में नैक के पहले चक्र में कालेज ने 2.79 अंकों के साथ बी प्लस प्लस ग्रेड हासिल किया था।

महाविद्यालय को दूसरे चक्र में शुरुआत में जनवरी, 2023 में 2.97 सीजीपीए के साथ बी प्लस प्लस ग्रेड मिला था। हालांकि कालेज ने तब भी अधिकतम सीजीपीए अर्जित किया था, परंतु यह ए-ग्रेड से केवल 0.04 अंक पीछे था। यह देखते हुए महाविद्यालय ने नैक से अपील करने का फैसला किया। अपील के पश्चात कालेज को 3.03 सीजीपीए के साथ ए-ग्रेड मिला है जो हिमाचल प्रदेश के किसी भी राजकीय महाविद्यालय द्वारा प्राप्त उच्चतम ग्रेड और सीजीपीए स्कोर है। यह ए-ग्रेड पांच वर्ष के लिए वैध है। कालेज की कार्यवाहक प्राचार्य डा. रितु पंत ने बताया कि कालेज की नैक मूल्यांकन और प्रत्यायन की पूरी प्रक्रिया कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा समन्वयक डा. नलिन रमौल के नेतृत्त्व में सफलतापूर्वक पूर्ण की गई और महाविद्यालय ने हिमाचल प्रदेश के लगभग 140 राजकीय महाविद्यालयों में प्रतिष्ठित ए-ग्रेड से सम्मानित एकमात्र गवर्नमेंट कालेज बनने का गौरव प्राप्त किया।