पप्पा ने जीती 51 हजार की लिदबड़ माली

By: Mar 28th, 2023 12:19 am

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत, मेला मैदान के विस्तारीकरण को 50 लाख देन की घोषणा की

कुलदीप नारायण, राजीव सूद-नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां के ऐतिहासिक लिदबड़ मेले का समापन सोमवार को देश भर के नामी पहलवानों के बीच हुए महादंगल के साथ हुआ। समापन अवसर पर स्थानीय विधायक एवं पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने माता नारदा शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया ओर नगरोटा वासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मेला मैदान के विस्तारीकरण के लिए 50 लाख तथा आयोजन के लिए समिति को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बस अड्डा परिसर के विस्तार हेतु भी प्रारूप तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि भविष्य में मेले को ओर भी आकर्षक और सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान कई नामी पहलवानों ने अखाड़े में अपने जौहर दिखाए। 51 हजार की बड़ी माली अटारी के पप्पा ने अपने नाम की जबकि विकास काला उपविजेता बने। बाली ने विजेता पहलवानों को पुरुस्कृत किया। उधर मेले के आखिरी दिन लोगों की भारी भीड़ जुटी तथा लोगों ने जमकर खरीददारी की झूलों के साथ लजीज व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया। -एचडीएम