इंजीनियरिंग का खूबसूरत नमूना है पार्वती परियोजना

By: Mar 4th, 2023 12:56 am

इंजीनियरों ने 520 मेगावाट की पार्वती तीन परियोजना बनाकर किया देश में नाम रोशन

रमेश धामी -सैंज
देश की महत्त्वाकांक्षी जल पार्वती जल विद्युत परियोजना बेमिसाल इंजीनियरिंग का खूबसूरत नमूना है। इंजीनियरों ने पार्वती घाटी के नदी- नालों को एकत्रित करके भूमिगत तरीके से देश को रोशन करने का बेमिसाल और खूबसूरत तरीका पेश किया है। जहां 520 मेगावाट की पार्वती तीन परियोजना बनकर कई देशों को रोशन कर रही है । वहीं, 800 मेगावाट की पार्वती चरण दो कुछ ही समय में बनकर राष्ट्रहित के लिए तैयार हो जाएगी और देश को दूधिया रोशनी से जगमगा करेगी। इंजीनियरों ने इस परियोजना के निर्माण में इस कद्र अपनी भूमिका निभाई है कि देखने वाला दंग रह जाता है कि आखिर कैसे हिमालय की पहाडिय़ों को चूहे की तरह कुडतरकर उनमें से हिमालय की नदियों को प्रवाहित करके राष्ट्रहित में दूधिया रोशनी को जन्म दिया है। वर्ष 2003 में पार्वती परियोजना ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया था। अनेक विपरीत परिस्थितियों के चलते भी इंजीनियरों ने अपने हौसले बुलंद रखें और इस परियोजना को सिरे तक पहुंचाया है। ज्ञात रहे कि आने वाले समय में अकेली पार्वती परियोजना 1320 मेगावाट बिजली उत्पादित कर उत्तरी भारत के कई राज्यों में बिजली की समस्या से निजात दिलाएगी। पार्वती चरण तीन 520 मेगावाट की यह परियोजना प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है।
(एचडीएम)

प्रभावित विस्थापितों के मुद्दे अभी भी लंबित
परियोजना के निर्माण को अपने पुश्तैनी घर-जमीन न्यौछावर करने वाले विस्थापितों को रोजगार दिए जाने का मामला अभी भी मझधार में है। पूर्ण रूप से विस्थापित हुए परिवारों को परियोजना में स्थायी रोजगार दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, जिसके चलते पार्वती परियोजना से विस्थापित हुए 606 परिवार अभी भी न्याय की गुहार लगाए बैठे हैं हालांकि सरकार और प्रशासन के द्वारा इन सभी प्रभावित परिवारों के लिए अनेक रास्ते निकाले गए, लेकिन प्रभावित परिवार अभी भी सरकार और परियोजना के द्वारा निकाले गए निष्कर्ष से खुश नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App