किन्नौर में नशा रोकने को गश्त बढ़ाए पुलिस

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में उठी आवाज , पुलिस ने दी ड्रग फ्री एप की जानकारी

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्षता करते हुए चारस ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह पिछली बैठक में प्रस्तुत हुए प्रस्तावों पर हुए कार्य की प्रगति का ब्योरा समय पर दें ताकि बैठक के दौरान सदस्यों को उनके प्रस्ताव से संबंधित वास्तु-स्थिति से अवगत करवाया जा सके। जिले में बढ़ रही नशे की लत की रोकथाम बारे चर्चा के दौरान पुलिस विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि विभाग द्वारा ड्रग फ्री एप जारी किया गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति नशे से संबंधित जानकारी दे सकता है और इसमें उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रहती है। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों से इस एप के प्रति लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया। पुलिस विभाग से हॉट-स्पॉट्स पर गश्त बढ़ाने का आग्रह किया गया ताकि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके। बैठक में मार्केट में घटिया किस्म के मटर बीज वितरण पर किसानों को हुए नुक्सान बारे प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विभाग के पास उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध हैं इसलिए लोग बाहर से बीज न लें।

रिब्बा कंडे में संपर्क सडक़ का निर्माण कार्य न होने पर अधिशाषी अभियंता कल्पा मंडल ने बताया कि इस सडक़ का कार्य जिस ठेकेदार को दिया गया था, वह कार्य छोड़ गया है तथा अब इसके लिए दोबारा ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित कर कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्पीलो में संपर्क सडक़ पंचायत घर तक का कार्य अभी तक शुरू नहीं होने बारे प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि इस कार्य के लिए दोबारा निविदाएं आमंत्रित की गई पर हैं। बैठक में काफनू-यंगपा रोड में क्रैश बैरियर स्थापित करने और रंगले से रुनग तक रोड चौड़ा करने पर चर्चा की गई तथा बताया गया कि टारिंग होने के बाद क्रैश बैरियर स्थापित किए जाएंगे। रंगले से रुनग तक रोड चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है। ग्राम पंचायत क्राबा में पंचायत घर निर्माण हेतु बजट उपलब्ध करवाने बारे प्रस्ताव पर बताया गया कि 11 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसे अधिशासी अभियंता, ग्रामीण विकास को भेज दिया गया है। भावानगर में सीवरेज की व्यवस्था का कार्य का सर्वे हो चुका है और एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। चुंगलिंग रोड से आर्मी कैंप तक सडक़ को चौड़ा करने बारे बताया कि इस मामले को राजस्व विभाग से उठाया जाए और रोड को जितना हो सके उतना चौड़ा किया जाए।