प्रकाश बादल को मंडी में सम्मान

By: Mar 4th, 2023 12:55 am

हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने प्रदेशाध्यक्ष को किया सम्मानित
कार्यालय संवाददाता-मंडी
हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश बादल को मंडी में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह एसोसिएशन की मंडी इकाई द्वारा आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्यातिथि मुख्य अरण्यपाल मंडी अनिल जोशी थे और विशेष अतिथि वासू डोगर उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियो को संबोधित करते हुए अनिल जोशी ने बताया कि प्रकाश बादल की अध्यक्षता में एसोसिएशन ने छोटे से कार्यकाल में सराहनीय कार्य किए हैं और इसका श्रेय एसोसिएशन के अध्यक्ष को दिया जाना एकदम सही है। उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की तर्ज पर मंडी वन विभाग में भी एक वेल्फेयर सोसायटी बनाई जाएगी और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी कदम उठाए जाएंगे।

वन विभाग में मिनिस्ट्रीयल स्टाफ की कमी चिंताजनक है उसे पूरा करने के लिए वह भी एसोसिएशन का सहयोग करेंगे। जोशी ने वन विभाग के अध्यक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सहमति व्यक्त करते हुए बताया कि वह मंडी से विभाग की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए पहला कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हक करेंगे। वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने उन्हें सम्मानित करने पर मंडी इकाई का धन्यवाद व्यक्त किया और बताया कि प्रदेश वन विभाग के मिनिस्ट्रियाल स्टाफ के उत्थान के लिए अनेक सराहनीय कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण सिंह, महासचिव और मंडी इकाई के अध्यक्ष रजनीश ठाकुर, मंडी इकाई के महासचिव हेम राज, मंडी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर भी उपस्थित थे। वहीं, प्रकाश बादल को चार मार्च को वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की धर्मशाला इकाई द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App