बंद नहीं होंगी जनकल्याण की योजनाएं; CM सुक्खू का ऐलान; हिमकेयर के लिए होगा बजट का प्रावधान

By: Mar 21st, 2023 12:01 am

मुख्यमंत्री सुक्खू का ऐलान; हिमकेयर के लिए होगा बजट का प्रावधान, जनहित की योजनाओं को आगे बढ़ाएगी सरकार

विशेष संवाददाता — शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पूर्व सरकार की जनहित की योजना को राज्य सरकार बंद नहीं करेगी। ये योजनाएं पहले से चल रही हैं, इसलिए बजट में इनका हवाला नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए सवालों का जबाव दे रहे थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना को बंद नहीं किया जा रहा है। इस योजना के लिए राज्य सरकार बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा जनहित की सभी योजनाओं को तथ्यों के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, शगुन योजना, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, कन्यादान सहित अन्य योजनाओं को उसी अवस्था में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इन सभी योजनाओं को किसी भी तरह की धन की कभी आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कीमों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। विधानसभा में सोमवार से शुरू हुई बजट चर्चा का पूरा जवाब हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 23 मार्च को देंगे।

नई आबकारी नीति से 40 फीसदी मुनाफा

विशेष संवाददाता — शिमला

प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति से करीब 40 फीसदी मुनाफा कमाया है। नई आबकारी नीति में शराब की दुकानों की नीलामी का फैसला किया गया था और इस प्रक्रिया में 1815 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है। यह राजस्व पिछले साल के मुकाबले 520 करोड़ रुपए अधिक है। पिछले साल यह राजस्व 1296 करोड़ रुपए था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पुरानी नीति से ही दुकानें आवंटित करते तो भी राजस्व में 370 करोड़ का नुकसान होता। उन्होंने कहा कि सोलन में 31.69 प्रतिशत, कुल्लू में 46.11 फीसदी, हमीरपुर में 23.45, किन्नौर में 66 प्रतिशत, लाहुल-पांगी में 24 प्रतिशत, कांगड़ा में 35, शिमला में 44 प्रतिशत, बिलासपुर में 25 फीसदी, नूरपुर में 36 फीसदी, सिरमौर में 47, मंडी में 39, ऊना में 52 और चंबा में 37 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। यह पूरा आंकड़ा 39.97 फीसदी बनता है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नई नीति से 2800 करोड़ रुपए का राजस्व होने की उम्मीद है। जबकि मिल्क सेस से भी 120 करोड़ की आय होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App