राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने सदन में उठाया गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मामला
Mar 20th, 2023 4:49 pm

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने सोमवार को राज्यसभा में गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मामला उठाया। सांसद इंदु गोस्वामी के सवाल के जवाब में केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि कांगड़ा जिला के गगल एयरपोर्ट की विस्तार योजना के अंतर्गत पहले चरण में रनवे की प्रस्तावित लंबाई 1.90 किलोमीटर और दूसरे चरण में रनवे की प्रस्तावित लंबाई 3.01 किलोमीटर निर्धारित की गई है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि परियोजना के दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी ने दोनों चरणों के संबंध में सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।