Redmi 12C और Redmi Note 12 भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

By: Mar 30th, 2023 5:17 pm

नई दिल्ली। शाओमी ने गुरुवार को एक साथ दो नए स्मार्टफोन Redmi 12C और Redmi Note 12 लांच किए हैं। ये दोनों ही फोन बजट स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने दोनों 4G स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में लांच किया है। दोनों ही स्मार्टफोन 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है।

फोन की कीमत की बात करें तो रेडमी 12 C के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ आता है। वहीं रेडमी नोट 12 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लांच किया गया है।

फोन के फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 12 को स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर से लैस किया है जो MIUI 14 बेस्ड एनड्रोयड 13 के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को अनलॉक करने के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

रेडमी नोट 12 4G में सेल्फी स्नैपर के लिए स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेफ्टी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मिलता है। वहीं रेडमी 12C में वॉटरड्रॉप नॉच, सेफ्टी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन की सेल सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App