चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी

By: Mar 24th, 2023 12:55 am

मंदिर में दूसरे चैत्र नवरात्र पर कम पहुंचे भक्त, 718543 रुपए का चढ़ा चढ़ावा

नगर संवाददाता-चिंतपूर्णी
शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है। आम दिनों की तरह श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। दोपहर के समय जब मां की पावन पिंडी को भोग लगता है तो थोड़ी देर दर्शनों के लिए लाइन लगती है, उसके बाद बाजार खाली दिखाई दे रहे है। लेखाधिकारी शमी राज ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन सात लाख 18 हजार 543 रुपए श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए। चिंतपूर्णी में वर्ष में दस दिन तक तीन मेलों का आयोजन किया जाता है। इसमें सावन अष्टमी मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं, लेकिन शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र में अकसर देखा गया है कि मेले से पहले या मेले के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी नजर आती है।

मेले में भीड़़ देखने को नहीं मिलती, वैसे तो चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ रही है और वर्ष भर चिंतपूर्णी में लाखों श्रद्धालु आम दिनों में भी माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। हालांकि मेले में जिला प्रशासन न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की जाती है, लेकिन रविवार को छोडक़र मेले के अन्य दिनों में बहुत कम श्रद्धालु पहुंचते हैं। कई बार देखा जाता है कि छुट्टी के दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। पंजाब में हालत खराब होने के कारण और बच्चों के स्कूल खुलने की वजह से भी चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। चैत्र नवरात्र से पहले लगातार दस दिन तक श्रद्धालु की संख्या काफी अधिक थी और पहले नवरात्रे की अपेक्षा पिछले दस दिनों में अधिक चढ़ावा न्यास को प्राप्त हुआ है। दूसरे नवरात्र में भी छह से आठ हजार के करीब श्रद्धालुओं ने मां के परिवार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App