रेनॉ निसान अलायंस- KPL में एमओयू, विनिर्मित कारों को क्षेत्रीय-वैश्विक गंतव्यों तक निर्यात करने पर हस्ताक्षर

By: Mar 21st, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

रेनॉ निसान अलायंस ने रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्रालि (आरएनएआईपीएल) द्वारा विनिर्मित कारों को क्षेत्रीय और वैश्विक गंतव्यों तक निर्यात करने के लिए कामराजर पोर्ट लिमिटेड (केपीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रेनॉ निसान अलायंस कामराजर पोर्ट के माध्यम से कारों का निर्यात शुरू करने वाली इस क्षेत्र की पहली कार विनिर्माता थी। 13 वर्षों से अधिक समय में अलायंस ने कामराजर पोर्ट से लगभग 108 वैश्विक गंतव्यों के लिए 11.5 लाख से ज्यादा कारों का निर्यात किया है। यह समझौता रेनॉ निसान अलायंस और कामराजर पोर्ट लिमिटेड के बीच मौजूदा साझेदारी पर आधारित है और यह केपीएल के माध्यम से आगे और कारों के निर्यात की सुविधा प्रदान करेगा। फ्रैंक टोरेस, प्रेजिडेंट, निसान मोटर इंडिया और डिविजनल वाइस प्रेजिडेंट, बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एएमआईईओ ने कहा वैश्विक रेनॉ निसान अलायंस ने हाल ही में भारत के लिए एक नई दीर्घकालिक दृष्टि, उत्पादन और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को बढ़ाने, इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने और कार्बन-तटस्थ विनिर्माण को अपनाने की घोषणा की है। यह समझौता यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि हम भारत से अपने निर्यात को और मजबूत बनाने में सक्षम हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App