डीएलएड प्रशिक्षुओं पर बरसे इनाम

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी ने धूमधाम से मनाया सालाना समारोह

कार्यालय संवाददाता — मंडी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी (कांगनीधार) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारंभ किया। जिला परियोजना अधिकारी मंडी बलबीर भारद्वाज ने मुख्यातिथि को टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया। जिला परियोजना अधिकारी मंडी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और डाइट में होने वाली वार्षिक गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वागत, गीत, कव्वाली, कश्मीरी लोक नृत्य, पंजाबी लोकनृत्य बॉलीवुड डांस और भी बहुत सारी प्रस्तुतियां दी गर्इं।

मुख्यातिथि ने शिक्षा की तुलना एक दीपक के साथ की जो जन्म से लेकर के मृत्यु तक व्यक्ति को सिखाती ही रहती है। उन्होंने डीएलएड प्रशिक्षुओं को इनाम बांटे। उनकी वार्षिक उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतरीन परिणाम देने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएमओ कुल्लू नागराज, डॉक्टर जोगिंद्र, योगेश पटियाल ब्लॉक प्रेसिडेंट, चंद्रमणि वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास राणा यूथ प्रेसिडेंट, दिनेश पटियाल जनरल सेक्रेटरी, राकेश जमवाल स्टेट जनरल सेक्टरी, अमित गुलेरिया पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक, राजकुमार सेक्रेटरी, बीपीओ, बीईओ, बीआरसी, प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, डाइट के समस्त स्टाफ सदस्यगण तथा डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।